सन् 1950 में, एलिज़ाबेथ ज़ॉट के वैज्ञानिक बनने के सपने को एक ऐसे समाज द्वारा चुनौती दी जाती है जिसका मानना है कि महिलाओं की जगह केवल घरेलू क्षेत्र में है। वह टीवी पर एक कुकिंग शो में नौकरी कर लेती है और देश की उपेक्षित गृहिणियों को पाक-विधियों से कहीं अधिक कुछ सिखाने के लिए निकल पड़ती है।